नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 के 24वें मैच में उनके ही घर में 3 विकेट से हरा दिया और मौजूदा सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज किया। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार बनी है । मैच रोमांचक रहा, जहां अंतिम गेंद में राशिद खान ने विजयी चौका मारा दिया । इस मैच में शुभमन गिल के बल्ले से 50 रन बनाये और शुभमन टीम की पारी को मुश्किल समय में संभाला, लेकिन राजस्थान की पारी के दौरान गिल का पारा चढ़ा हुआ दिखा ।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के बैटर्स के सामने गुजरात के गेंदबाज बिल्कुल बेबस नजर आ रहे थे। इस बीच अंपायर ने एक निर्णय से गिल को निराश किया।
Shubman Gill बीच मैच वाइड बॉल को लेकर अंपायर के निर्णय से हुए निराश
जबकि , प्रकरण राजस्थान रॉयल्स की पारी के 17वें ओवर का था , जहां मोहित शर्मा की एक गेंद को वाइड दे दिया गया। इस पर गिल ने रिव्यू की मांग किया और इस गेंद को थर्ड अंपायर ने पहले फेयर डिलीवरी के रूप में दिया। अंपायर ने भी इस गेंद को फिर फेयर करार दिया, लेकिन फिर से थर्ड अंपायर ने रिप्ले चेक किया और बाद में वह एक पल में निर्णय पलट दिया और उन्होंने इसे फिर से वाइट करार दिया। इस निर्णय से शुभमन गिल अपना आपा खो बैठे और मैदान में अंपायर से भिड़ गए।