नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लिए मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। आईएमडी के मुताबिक , आज यानी शनिवार को दिल्ली में तेज सतही हवा चलेगी। राजधानी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 39 डिग्री रहेगा।
वहीं, रविवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि होगी। इसके अतरिक्त 22 अप्रैल को गर्मी से राहत मिलेगी। सोमवार को हल्की वर्षा और बूंदाबांदी की संभावना है।
यूपी में गर्मी करेगी परेशान
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी ने दस्तक दे चुकी है। लखनऊ में शुक्रवार को दिन का तापमान करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी के साथ इस माह पहली बार 41 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह दस बजे से ही चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान किया। रात का पारा भी तेज 4.7 डिग्री उछाल के साथ रिकार्ड 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि अगले 6-7 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इस बीच करीब 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। यह सिलसिला अगले चार-पांच दिनों तक रहेगा।
वही, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन लखनऊ समेत पूर्वांचल के किसी भी जिले में बरसात नहीं होगी।