नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि रणबीर कपूर अपने अभिनय में ढलने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और इसके साथ ही जिम में भी खूब पसीना बहा रहे हैं।
अभी हाल ही में रणबीर कपूर के फिटनेस ट्रेनर शिवोहम ने अभिनेता की एनिमल से लेकर आगामी रामायण तक, पिछले तीन वर्षो में उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें रणवीर की तैयारी की झलक साफ दिखाई दे रही है।
कड़ी मेहनत करते है -रणबीर कपूर
रणबीर कपूर के फिटनेस ट्रेनर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अभिनेता की कई फोटो शेयर की हैं। इसमें रणवीर का बदला हुआ लुक देखने को मिल रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि यह सब तीन से ज्यादा वर्षो की कड़ी मेहनत थी। जीवन में शॉर्टकट अपनाने से कभी कुछ हासिल नहीं होता। उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक उचित योजनाबद्ध और संरचित कार्यक्रम के साथ अंतिम लक्ष्य की स्पष्टता और दृष्टि आवश्यक है।
