कानपुर, संवाददाता : राजस्थान के थार मरुस्थल से तप कर आ रहीं हवाएं झुलसा रही हैं। गुरुवार को चिलचिलाती धूप ने कानपुरवासियों को बेहाल रखा। पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है । इसके साथ ही लू के थपेड़े भी तेज हो गए हैं और इस सीजन में पहली बार पारा 41 के पार गया है। सीएसए के मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सीएसए के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने कहा कि थार मरुस्थल से तप कर आ रहीं हवाओं से लू के थपेड़े लगने शुरू हो गए हैं। डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने कहा कि हवाएं अरब सागर से नमी लेकर चलती हैं, लेकिन जब राजस्थान के थार मरुस्थल पहुंचती हैं तो गर्म हो जाती हैं।
लू के थपेड़े और होंगे तेज
वहां से गर्म हवाओं के रूप में कानपुर परिक्षेत्र में आती हैं। इन्हीं गर्म हवाओं की वजह से गर्मी अधिक बढ़ती है। मौसम विभाग का आकलन है कि तपिश अभी और बढ़ेगी। लू के थपेड़े तेज होंगे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे और सामान्य से तेज हवाएं चलेंगी।
गर्मी से बीमारियां भी बढ़ने लगीं
गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 2.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। रात में थोड़ी राहत जरूर रही। न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा है। दिन में गर्मी होने के कारण से सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कुछ कम रही। बिना जरूरत बाहर लोग कम निकले। इसके साथ ही गर्मी की बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं।