मऊ, संवाददाता : बड़ी बहन के ननद की शादी में आई युवती अपने बहन के देवर को दिल दे बैठी और शादी करने की जिद पर अड़ गई। मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष परेशान हो गए।
मामला हलधरपुर थाने पहुंचा जहां पुलिस, परिजनों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में दोनों की शादी करा दी गई। पूरे क्षेत्र में इस शादी को लेकर पूरे दिन चर्चाएं होती रही।
हलधरपुर थाना क्षेत्र के करऊत ग्राम पंचायत के ताजपुर बारी पुरवे में निवासी नागेंद्र राजभर की बेटी की बीते 24 अप्रैल को शादी थी। इस शादी में भाग लेने के लिए बड़ी बहू की छोटी बहन रंभा राजभर निवासी चांणी थाना करीमुद्दीनपुर (गाज़ीपुर) भी आई थी।
प्रकरण हलधरपुर थाने पहुंचा जहां पुलिस परिजनों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में दोनों की शादी करा दी गई। पूरे क्षेत्र में इस शादी को लेकर पूरे दिन लोग चर्चाएं करते रहे।
हलधरपुर थाना क्षेत्र के करऊत ग्राम पंचायत के ताजपुर बारी पुरवे में निवासी नागेंद्र राजभर की बेटी की बीते 24 अप्रैल को शादी थी। इस शादी में भाग लेने के लिए बड़ी बहू की छोटी बहन रंभा राजभर निवासी चांणी थाना करीमुद्दीनपुर (गाज़ीपुर) भी आई थी।
इस अवसर पर दोनों पक्षों के परिजनों सहित थाना अध्यक्ष हरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान लल्लन प्रजापति समेत बड़ी संख्या में लोगों ने वर वधु को सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।