नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होनी है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में एक बार आमने सामने है, जिसमें केकेऔर ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हरा दिया था।
अब दिल्ली की टीम केकेआर से पिछली हार का बदला बराबर करेगी । दिल्ली को अपने ग्राउंड पर केकेआर से हार गयी थी और अब इस बार मैच केकेआर के ग्राउंड पर दिल्ली की टीम हार का बदला बराबर करना चाहेंगी।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स का मौसम ?
जबकि , कोलकाता के ईडन गार्डन्स का मौसम काफी गर्मी भरा रहने वाला है। दिन के समय तापमान 42 डिग्री और रात होते-होते 29 डिग्री तक रह सकता है। मैच के दौरान वर्षा होने की संभावना बहुत ही कम है। इसका मतलब फैंस पूरे 20-20 ओवर का मैच देख सकेंगे।
कैसे खेलेगी ईडन गार्डन्स की पिच ?
ईडन गार्डन्स कोलकाता में विकेट पर उछाल रहता है। इस पिच पर गेंद बॉल पर अच्छे से आती है और गेंदबाजों के लिए यह पिच काफी फायदेमंद रहती है, लेकिन दूसरी पारी में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है। बड़ा ग्राउंड होने के चलते यहां बाइट्स मैंन को संभालकर खेलना होता है। केकेआर के इस मैदान पर अब तक जो भी खेल खेले गए हैं, उसमें बड़ा स्कोर देखने को मिले है।