लखनऊ, अर्चना गुप्ता : नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में हजरतगंज स्थित होटल आईटीसी फॉर्च्यून बीबीडी पार्क में एजुकेशन ग्लोबल समिट का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, प्रतापगढ़, कुंडा, सुल्तानपुर के 150 से अधिक स्कूलों के प्रबुद्ध प्रधानाध्यापकों और प्रबंधकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अतिथि श्री सरित घोष प्रधानाचार्य एसबीएम स्कूल लखनऊ, श्रीमती. शुष्मिता सिंह उपाध्यक्ष एसआर ग्रुप लखनऊ, डॉ. विक्रम सिंह चांसलर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी। सभा को संबोधित करते हुए, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रवेश विभाग के निदेशक, आकाश शर्मा ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भरता और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से 100% रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में आये विशिष्ट अतिथियों को नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से भानु प्रताप सिंह एवं अंकुर शर्मा ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया।उन्हें नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आने का निमंत्रण दिया। बैठक का संचालन श्रीमती शालिनी सचान ने किया। उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एक अद्वितीय विश्वविद्यालय है जिसमें न केवल भारत से बल्कि भारत जैसे 60 देशों से छात्र शिक्षा अध्ययन करने के लिए नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आ रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक रतीश गुप्ता ने इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर अंजू सन्हियाल, अवनि कमल गुंजन खत्री समेत सैकड़ों स्कूलों के प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।