आगरा, संवाददाता : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस द्वारा व्यपारियो से लूटपाट के प्रकरण हो चुके हैं। पूर्व में कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने की पुलिस ने आगरा के कारोबारी को बंधक बनाकर 50 लाख की चांदी लूट लिया था । बाद में इंस्पेक्टर के घर से चांदी बरामद हुई थी।
एत्माद्दौला पुलिस ने विसावर, हाथरस के दो चांदी कारीगरों से चांदी लूटने के बाद 74 हजार रुपये की वसूली करके छोड़ा था। इस प्रकरण में तत्कालीन एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने दरोगा व दो सिपाहियों को निलंबित किया था। दोनों कारीगर चांदी लेकर हींग की मंडी जा रहे थे, लेकिन फाउंड्री नगर में पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के बहाने रोककर लूट लिया था।
जुलाई 2023 में कानपुर देहात में आगरा के कारोबारी मनीष सोनी से तीन पुलिसकर्मियों ने 50 किलो चांदी लूटी थी। लुटेरे भोगनीपुर थाने के इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही निकले थे। कानपुर देहात व औरेया की पुलिस ने इंस्पेक्टर के आवास पर छापा मारकर चांदी बरामद की थी। कारोबारी सोनी फतेहपुर से आगरा जा रहे थे।
14 जुलाई 2018 को सिपाहियों ने तेल कारोबारी से 15 लाख रुपये लूट लिए थे। इस मामले में भी पुलिसकर्मी जेल भेजे गए थे। इसी तरह जीआरपी आगरा कैंट के सिपाहियों ने मलपुरा के साले बहनोई का अपहरण करके राजामंडी जीआरपी चौकी में यातनाएं दी थीं। इसके बाद फिरौती वसूली थी। इस मामले में जीआरपी कर्मी जेल भेजे गए थे।