जौनपुर, आर,एन,दुबे : स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन स्थित मेढ़ा गांव में गुरुवार की शाम भोज निमंत्रण से होकर वापस लौटते समय तीन दबंगों ने उस पर लाठी डंडा व चाकू से जोरदार हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों को मौके की ओर आता देख हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। घायल का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। प्रकरण में पुलिस ने खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक घायल युवक के बड़े भाई ओमप्रकाश तिवारी द्वारा गांव के तीन नामजद लोगो के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि उसका छोटा भाई राकेश गुरुवार की शाम गांव में ही एक निमंत्रण में शामिल होने गया था। जहां से वापस लौटते समय गांव के सुनसान जगह पर पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही तीन मनबढ़ो ने लाठी – डंडा और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मारपीट की आवाज सुन ग्रामीणों को मौके पर आता देख हमलावर फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले के बावत प्रभारी निरीक्षक खुटहन संजय वर्मा ने बताया कि नामजद तहरीर मिली है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
