मथुरा, संवाददाता : विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर हेल्पेज इंडिया द्वारा ग्राम अलवाई में एक जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें एक बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान श्री बृज गोपाल, अलवाई, मुख्य अतिथि एवं श्री दिनेश कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री बृज गोपाल जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा हमें अपने बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए कि वे अपने बुजुर्गों का सम्मान करें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के विषय में बताया, एवं विगत 5 दिनों से चल रहे हस्ताक्षर अभियान के विषय में भी जानकारी दी। यह हस्ताक्षर अभियान दिनांक 10 जून से 20 जून तक मथुरा जिले के विभिन्न स्थानों पर करना निश्चित किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है कि हम बुजुर्गों के साथ न दुर्व्यवहार करेंगे और न होने देंगे।
कार्यक्रम में श्री श्याम सिंह , श्री दिनेश कुमार एवं डॉक्टर जयप्रकाश गोयल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पूर्व में जिनका नेत्र परीक्षण किया गया था, उन 148 लोगों को चश्मा भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद शर्मा,हरेंद्र सिंह, दुर्गा पटेल एवं तूलिका घोष ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।