जौनपुर, आर,एन,दुबे : खुटहन क्षेत्र के कपसियां गांव के मोड़ से पुलिस ने सोमवार की शाम सगे बड़े भाई के हत्या का आरोपी छोटा भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों का चालान मंगलवार को न्यायालय भेज दिया गया।
गौरतलब है कि उसरौली गांव की बाग में सोमवार की भोर युवक का गला रेतकर हत्या कर फेंकी हुई लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त बगल के कपसियां गांव निवासी शिराज अहमद के रुप में हुई थी। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मामले में मृतक के पिता उस्मान ने अपने ही सबसे छोटे बेटे इरफान के खिलाफ तहरीर देकर उसे ही हत्यारा बताया था। जिसे पुलिस ने गांव के ही उसके साथी सर्वेश यादव के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया था कि भाभी से संबंधो की बीच भाई दीवार बन रहे थे। इसीलिए रास्ते का काटा बने बड़े भाई को रास्ते से हटाने के लिए जान से मारना पड़ा।