नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ष 2022 में एडिलेड ओवल में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।वर्ष 2024 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड के हिसाब किताब बराबर कर दिया। 27 जून को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनो से हरा दिया।
कड़ी पिच पर भारत ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 171 रन बना लिया । कप्तान रोहित शर्मा ने पचास रन और सूर्यकुमार ने 47 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड स्पिनर्स बुने हुए जाल में फंस गई। 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई। इस शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर निराश दिखे। उन्होंने भारत को जीत का हकदार माना।
भारत की तारीफ में पढ़े कसीदे
जोस बटलर ने कहा, भारत ने हमें पूरी तरह से पीछे कर दिया। हमने चुनौतीपूर्ण सतह पर उन्हें 20-25 रन ज्यादा बनाने दिए। दो वर्ष बाद, अलग परिस्थितियां थीं। इसका श्रेय पूर्ण रूप से भारत को जाता है। भारत जीत का हकदार है। वर्षा के साथ मैंने नहीं सोचा था कि पिच में बहुत बदलाव आएगा। भारतीय गेंदबाजो ने अच्छी गेंद बाजी की। उनके पास अच्छे गेंदबाज हैं।