नई दिल्ली, एजेंसी : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल 1 की छत गिरने की घटना में एक शख्स की मृत्यु हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं। शुक्रवार सुबह तेज वर्षा के चलते टर्मिनल 1 की छत गिर गई। इस घटना के बाद दिल्ली के एयर पोर्ट के संचालक डायल ने एहतियातन टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया है।
दिल्ली एयरपोर्ट टी-1 की छत गिरने की घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, ” बढे दुख की बात है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । हम पीड़ित के परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देंगे, सभी घायलों को 3-3 लाख रुपये
दिए जाएंगे
राम मोहन नायडू किंजरापु ने आगे कहा कि मुझे थोड़ा आश्चर्य है कि विपक्ष इस तरह के मुद्दे पर राजनीति करना चाहता है और कह रहा है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन किया गया टर्मिनल है, लेकिन वे लगातार झूठी खबर फैला रहे हैं।
विपक्ष पेश कर रहा गलत मिशाल: राम मोहन नायडू किंजरापु
पीएम नरेन्द्र मोदी ने दूसरे टर्मिनल में एक इमारत का उद्घाटन किया और यह बरकरार है। जिस भवन की छत गिरी है, वह 2009 में उद्घाटन की गई एक पुराना भवन इमारत है। यह 15 वर्ष पुराना भवन है। इस स्थिति का इस्तेमाल सरकार पर कटाक्ष करने के लिए करना अच्छी मिसाल नहीं है।”
यात्रियों को मिलेगा रिफंड
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई घटना बहुत ही दुखद है। हमने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। टर्मिनल 1 पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सभी जहाजो की आवाजाही टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर कर दी गई है। जिन लोगों की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें या तो रिफंड दिया जा रहा है या कोई दूसरी फ्लाइट दी जा रही है। हम 7 दिनों के अंदर लोगों को रिफंड देने के लिए सर्कुलर जारी करेंगे। हमने टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर वॉर रूम बनाए हैं।