गोरखपुर, संवाददाता : शनिवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीपीनगर फ्लाईओवर, सिक्सलेन मार्ग का निरीक्षण करते हुए देवरिया बाईपास के समीप पहुंचे और इस बाईपास से कनेक्ट होने वाले फ्लाईओवर की प्रगति जानने लगे। तभी उनकी नजर सड़क किनारे खड़े होकर उन्हें निहार रहे एक परिवार पर पड़ गई। परिवार की दीन दशा देख सीएम योगी उनकी तरफ चले गए । योगी ने सबसे पहले मौजूद उस परिवार की मंजू से वार्ता किया।
मंजू से योगी ने पूछा कि आप यहीं पर रहती हैं। मंजू के हां कहने पर सीएम योगी ने पूछा कि पक्का कमरा क्यों नहीं बना है। इस पर मंजू ने अपनी गरीबी का हवाला दिया। योगी ने पूछा कि क्या यह जमीन आपकी है, पीएम आवास नहीं मिला है क्या ।
मंजू ने कहा कि जमीन तो उनकी है लेकिन पीएम आवास नहीं मिल सका है। मंजू की समस्या जानकर योगी दुखी हो गए। योगी ने तत्काल प्रशासन के अफसरों को निर्देशित किया कि इस महिला के परिवार को जल्द से जल्द पीएम आवास उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही यदि इस परिवार की जमीन विकास कार्य के चलते अधिग्रहण के दायरे में आई हो तो मुआवजा जल्दी से दिया जाए। योगी का आदेश मिलते ही प्रशासन कार्य वाही में लग गए है।
मकान की व्यवस्था के लिए सीएम योगी की तरफ से मजबूत भरोसा मिलने से मंजू की आंखें खुशी से रो पड़ी । मंजू ने हाथ जोड़कर सीएम का आभार व्यक्त किया । योगी के निरीक्षण के बाद मंजू ने कहा, ‘धन्य हैं महाराज जी। उनकी कृपा से अब हमारे परिवार की समस्या दूर हो जाएगी और पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हो जाएगा।’