नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : जिम्बाब्वे और भारत के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, भारत ने दो मैच जीतकर 2-1 की बढ़त बना लिया है। तीसरे टी20 मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी जंगल सफारी पर गए थे, जिसका वीडियो भारतीय टीम के इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया गया।
इस वीडियो में सभी खिलाड़ी जंगल में जानवरों की फोटो खींचते हुए नजर आए। वहीं, वायरल वीडियो में क्रिकेट स्टार रिंकू सिंह को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया।
Rinku Singh के साथ कौन है ये ‘मिस्ट्री गर्ल’ ?
जिसमें रिंकू सिंह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ घूमते हुए दिख रहे हैं। ये मिस्ट्री गर्ल और कोई नहीं, बल्कि शुभमन गिल की बहन शहनील गिल हैं। दोनों को वीडियो में एक साथ सेल्फी लेते हुए देखे गए।
ये वीडियो देख फैंस काफी प्रसन्न हो रहे हैं। इससे पहले भी पिछले वर्ष रिंकू सिंह ने मालदीव टूर के दौरान अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की थी, जिस पर रिंकू के फैंस ने जमकर कमेंट्स कर उनकी प्रशंसा की थी और उस फोटो पर शहनील ने भी कमेंट किया था। ऐसे में इससे ये साफ होता है कि रिंकू सिंह और शहनील पहले से दोस्त हैं।