तेल अवीव, एजेंसी : गाजा में हमास और इजरायलके बीच लड़ाई धीमी हुई है लेकिन खत्म नहीं हुई है। शुक्रवार को गाजा शहर में एक हिंसक घटना में 70 से ज्यादा फिलिस्तीनी लोगो की मृत्यु हो गयी। हमास के एक अधिकारी ने इजरायली अधिकारियों पर योजनाबद्ध तरीके से नरसंहार करने का आरोप लगाया।
हमास सरकार के मीडिया प्रवक्ता इस्माइल अल-थवाबता ने दावा किया कि इजरायल की सेना ने पूर्वी गाजा शहर में हजारों फिलिस्तीनी लोगों को पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रो में जाने के लिए आदेश दिया और उनके पहुंचने पर उन लोगो पर गोलियां चला दीं।
70 शव ताल अल-हवा क्षेत्र से बरामद
अल-थवाब्ता के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि बचाव दल ने 70 शव ताल अल-हवा क्षेत्र से बरामद किए हैं और कम से कम 50 लोग लापता हैं। आगे कहा कि कुछ विस्थापित लोग सफेद झंडे लेकर इजरायल की सेना की ओर इशारा कर रहे थे और बोल रहे थे, ‘हम लड़ाकू नहीं हैं, हम विस्थापित हैं, लेकिन इजरायल की सेना ने इन विस्थापित लोगों को बेरहमी से मार दिया। उन्होंने कहा कि इजरायल की सेना ताल अल-हवा में उस नरसंहार को अंजाम देने की योजना बना रही थी।
कुछ इलाको से टैंक वापस चले गए हैं
गाजा नागरिक आपात कालीन सेवा ने कहा कि पिछले हफ्ते तेल अल-हवा के क्षेत्र और गाजा शहर में साबरा से इजरायल की सेना के हाथों मारे गए फलस्तीनियों के लगभग 60 शव बरामद किये गए हैं। बचाव दलों ने कहा कि कुछ क्षेत्रों से टैंक वापस लौट गए हैं, लेकिन इजरायल स्नाइपर्स और टैंकों ने कुछ भूमि पर नियंत्रण करना जारी रखा है। बचाव दलों ने निवासियों को फिलहाल वापस नहीं लौटने को कहा है।