नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शुक्रवार 12 जुलाई को शादी हो गई। वह अपने बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ शादी के इस पवित्र बंधन में बंधे। अनंत और राधिका की शादी में दुनियाभर की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। यहां बॉलीवुड के भी कई सितारे अपने बेस्ट ड्रेस्ड लुक में पहुंचे।
शादी में बच्चन परिवार ने लूटी लाइमलाइट
अनंत और राधिका की शादी में बच्चन परिवार ने भी एंट्री ली। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और पूरा परिवार शाही लुक में अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बना। जया बच्चन की साड़ी और हार ने लोगों का ध्यान खींचा । लेकिन इन सबके अलावा एक बात और है, जिस पर लोगों की नजरें बनी रहीं, वह है ऐश्वर्या राय बच्चन का उनके साथ न होना।
ऐश्वर्या ने आराध्या के साथ की शिरकत
पिछले कई दिनों से ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच सब कुछ ठीक न होने की खबरें आ रही हैं। ऐसी भी चर्चा रही कि ऐश्वर्या, बच्चन फैमिली से अलग रहती हैं। इन सब अफवाहों के बीच मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के साथ शादी में शिरकत किया । सुर्ख लाल और गोल्डन रंग ड्रेस में ऐश्वर्या खूबसूरत लग रहीं थी । इस ड्रेस के साथ हैवी नेकलेस और मांग टीका कैरी किया था।
शादी में आराध्या के लुक और ड्रेस ने भी लोगों का ध्यान खींचा। हमेशा की तरह बैंग्स वाली हेयरस्टाइल को ड्रॉप कर आराध्या ने इस बार स्टाइलिश हेयरस्टाइल कैरी किया। ब्लू कलर के सूट पर उनका ये लुक काफी फब रहा था। एंट्री लेने से पहले ऐश्वर्या, रेखा के साथ स्वीट मोमेंट शेयर करती नजर आईं।
फैंस ने कही ये बात
फैंस ने ऐश्वर्या और आराध्या के लुक की प्रशंसा की है। इसके साथ ही कुछ ने बच्चन फैमिली के साथ उनके रिश्ते पर भी कमेंट किया। एक ने लिखा, ‘कम से कम अभिषेक को तो साथ आना चाहिए था। लेकिन नहीं उनको तो अपनी मां और बहन के ऑर्डर फॉलो करने हैं। ऐश इससे बेहतर डिजर्व करती हैं।’