नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले थॉमस मैथ्यू क्रूक्स का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह अपना नाम बता रहा है। इसके बाद वह कहता कि उसे डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकनो से नफरत करता हूँ। मैथ्यू के सोशल मीडिया को खंगाला जा रहा है। जब कि वायरल वीडियो की जागरण. डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है। हालांकि मैथ्यू का यह वीडियो पुराना है।
आरोपी क्रूक्स पेंसिल्वेनिया राज्य के बेथेल पार्क का रहने वाला था। यह जगह ट्रंप की रैली से करीब 35 मील दूर है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने 2022 में स्नातक पास किया था। सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने जवाबी कार्रवाई में मैथ्यू को ढेर कर दिया है।
कार में मिला विस्फोटक
वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनएन की खबरों के अनुसार हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स की कार में विस्फोटक सामग्री मिली है। यह कार पेंसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप की रैली स्थल के पास खड़ी थी।
क्रुक्स को मिला था 500 डॉलर का स्टार अवार्ड
पिट्सबर्ग ट्रिब्यून रिव्यू के अनुसार क्रूक्स ने 2022 में बेथेल पार्क हाईस्कूल से स्नातक किया था। उसे नेशनल मैथ एंड साइंस इनिशिएटिव से 500 डॉलर का स्टार अवार्ड भी मिला था। बता दें कि घटनास्थल पर सुरक्षा एजेंसियों को क्रुक्स के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है।