नई दिल्ली, एटरटेनमेंट डेस्क : प्री-वेडिंग और शादी के जश्न के बाद अब धूम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन की है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद आज अपना वेडिंग रिसेप्शन का आनंद ले रहे हैं। मुंबई के वर्ल्ड जियो सेंटर में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के सभी फंक्शन नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित वर्ल्ड जियो सेंटर में आयोजित किये गए। संगीत से लेकर हल्दी, मेहंदी, शादी और शुभ आशीर्वाद समेत सारे कार्यक्रम इसी वेन्यू में हुए और सारी तैयारियां भी अलग ढंग से की गईं।
वेन्यू को रामचरितमानस के दोहे से सजाये गए
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन के वेन्यू को अनोखे अंदाज में सजाये गए है। फूलों और तोते की आकृति वाले सजावट के साथ फोटो खिंचवाने वाले स्थान में तुलसीदास के रामचरितमानस के दोहे और छंदों के साथ पांच बड़े स्क्रॉल दृश्य से और भी आकर्षित बना दिया गया। इस तरह अंबानी परिवार का मंगल उत्सव में चार-चांद लग गया।
वेडिंग रिसेप्शन में आये खेसारी लाल यादव
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन सेलिब्रेशन में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी आये। उन्होंने ऑफ-व्हाइट शेरवानी में एंट्री की।