नई दिल्ली, आन लाइन डेस्क : राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में सोमवार की तरह आज भी हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान तापमान 39.44 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पर पूरे सप्ताह बादल मेहरबान बने रहेंगे। बुधवार को हल्की, गुरुवार को मध्यम, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं, सोमवार को मौसम करवट बदलेगा और तेज वर्षा हो सकती है। तापमान में धीरे-धीरे कमी आएगी और यह 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
वर्षा के चलते पिछले दिनों में दिल्ली के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। रविवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री था, वह सोमवार को 35.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में रविवार को 27.6 डिग्री तो सोमवार को 29 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है। बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक , अगले छह दिन अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री जबकि न्यूनतम 25 से 27 डिग्री के बीच बनी रहने की संभावना है।
राज्यों में वर्षा का अलर्ट
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि मंगलवार यानी 16 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के अंदर हल्की वर्षा संभव है।
इसके अलावा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है।
इन इलाको में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के अनेक इलाको पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, 17-18 जुलाई को वर्षा में बढ़ोतरी होने और उदयपुर,कोटा अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।