मऊ, संवाददाता : शनिवार को जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इलमारन जी जनपद के शिक्षा क्षेत्र रानीपुर ब्लाक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय खुरहट एवं इंग्लिश मीडियम कंपोजिट स्कूल बड़ागांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें एवं उन्हें संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाय, इसके साथ ही बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति हेतु विशेष प्रयास करने की भी आवश्यकता है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को पढ़ाया और बच्चों से सवाल जवाब भी किया। एक छात्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक बनने हेतु क्या करना चाहिए, सवाल पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें प्रारंभ से ही पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने और कड़ी मेहनत करने को कहा, इसके अलावा उन्होंने बच्चों को उनके बेहतर भविष्य हेतु कई टिप्स भी दिए।उन्होंने बच्चों से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने, रोज स्कूल आने तथा किसी विषय में जानकारी न होने पर अध्यापक से पूछने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देते हैं एवं कड़ी मेहनत करते हैं,वे अपनी जिंदगी में जो भी चाहते हैं वह हासिल कर लेते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करिए, रोज स्कूल आइए, आप जो भी लक्ष्य निर्धारित करेंगे,एक दिन वह आपको अवश्य मिल जाएगा। दोनों विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से खूब सवाल जवाब किए एवं उनके द्वारा उठाई गई जिज्ञासाओं को शांत किया।