गोरखपुर, संवाददाता : शहर के भालोटिया मार्केट स्थित श्रीराधे मेडिकल एजेंसी के स्टोर में नकली न्यूरो काइंड टेबलेट रखी होने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने मंगलवार दोपहर एजेंसी पहुंचकर जांच की। एक दवा का सैंपल भी लिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में नकली दवा नहीं मिली।
भालोटिया मार्केट से नकली दवाइयां और नशीले इंजेक्शन बिहार और नेपाल के सीमावर्ती इलाके में भेजने की शिकायत आम है। पिछले महीने में दो बार नेपाल बार्डर पर महराजगंज जिले में इंजेक्शन की खेप पकड़ी जा चुकी है। ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार को सूचना मिली थी कि शहर के भालोटिया मार्केट स्थित श्रीराधे मेडिकल एजेंसी में न्यूरो काइंड की नकली दवा रखी है।
दोपहर करीब तीन बजे ड्रग इंस्पेक्टर इस मेडिकल एजेंसी पर पहुंचे और स्टॉक का सत्यापन किया। ड्रग इंस्पेक्टर के पास बताई गई नकली दवा का एक पत्ता भी था। हालांकि, नकली दवा मिलने की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद यहां एक दवा का सैंपल भी लिया गया। देर शाम तक यह छानबीन चलती रही।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि नकली दवा मिलने की सूचना पर ही श्रीराधे मेडिकल एजेंसी पर जांच की गई थी। अभिलेखों व स्टॉक का सत्यापन किया गया। कोई नकली दवा मिली नहीं है। सूचना के सत्यापन के लिए आगे भी दुकानों की जांच की जाएगी।