मऊ, संवाददाता : शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जिला महिला अस्पताल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का अचौक निरीक्षण किया। जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाज हेतु आए मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पर्चा काउंटर, दवा वितरण काउंटर सहित वार्ड एवं ओपीडी का भी निरीक्षण किया और अस्पताल परिसर में अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने आशाओं द्वारा मरीज को प्रेरित कर प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराने पर भी विशेष नजर रखने को कहा एवं ऐसा पाए जाने पर उन आशाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने परिसर में घूम रहे लोगों से भी उनके वहां उपस्थित होने के कारणों के बारे में कड़ी पूछताछ की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल परिसर में विशेष साफ सफाई रखने, मरीजों की सुविधाओं की विशेष ध्यान देने तथा शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया तथा पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, जिससे मरीजो को बाहर से दवा ना लेनी पड़े। उन्होंने मेडिकल बनवाने आए लोगों से पूछताछ की तथा मेडिकल बनवाने में किसी भी प्रकार की अवैध कार्रवाई पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय में घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की और बेवजह घूमने वालों पर कार्यालय स्टाफ को कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए।