नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : जम्मू-कश्मीर में फिल्म पर्यटन को फिर बढ़ावा मिला है। नब्बे का दौर वापस आया है। 2019 के बाद बदले हालात में फिल्म शूटिंग का नया दौर शुरू हुआ है। प्रदेश में 400 से ज्यादा फिल्मों को शूटिंग की अमुमति मिली है। सिंगल विंडो सिस्टम शुरू होने से अब फिल्म शूटिंग की अनुमति लेना आसान है।
प्रदेश में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने 2021 में फिल्म नीति बनाई। शूटिंग पर सब्सिडी के प्रावधान से प्रदेश की सुंदर घाटियों, चोटियों, धरोहरों और झरनों ने बड़ी संख्या में फिल्म निर्माताओं को आकर्षित किया। यही कारण है 2024 तक 400 से अधिक फिल्मों को शूटिंग की अनुमित दी गई है।
फिल्म नीति में परिकल्पित सब्सिडी के वितरण के लिए सूचना विभाग में एक फिल्म विकास कोष (एफडीएफ) भी बनाया है। 2023 में 100 से अधिक फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग जम्मू-कश्मीर स्थानों में हुई है। इनमें बड़ी संख्या दक्षिण भारत फिल्म उद्योग की फिल्में थीं। 2022 में भी 200 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हुई थी। सरकार ने विगत ही में फिल्म महोत्सव का सफल आयोजन किया है।
हर दिन चार से पांच आवेदन
जम्मू-कश्मीर में फिल्म शूटिंग के लिए रोजाना चार से पांच आवेदन मिल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर फिल्म विकास परिषद के पास आवेदन को मंजूरी देने के लिए एक महीने का समय होता है। हालांकि, आवेदन को कम से कम समय में मंजूरी मिल रही है। सिंगल विंडो सिस्टम बनने से इसमें तेजी आई है। अनुमति देने के लिए बना विंग मंडलायुक्त, डीसी से लेकर थाना अधिकारी से संपर्क में रहता है।
म्यूजिक एलबम की शूटिंग का भी बढ़ा क्रेज
प्रदेश की बदली फिजा में फिल्मों की शूटिंग के अलावा बॉलीवुड, टाॅलीवुड, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के साथ क्षेत्रीय फिल्म निर्माता भी म्यूजिकल एलबम की शूटिंग कर रहे हैं। कश्मीर में शूटिंग के लिए सबसे ज्यादा आवेदन मिल रहे हैं। गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीगर में मार्तंड मंदिर जैसे अन्य ऐतिहासिक स्थानों पर शूटिंग हो रही है।
इन फिल्मों की हो चुकी शूटिंग
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, सेम बहादुर, डंकी, फाइटर, खुशी, सत्या प्रेमी की कथा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, अजय देव की सिंगम-3 जैसी फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
पुलवामा,बांदीपोरा, व शोपियां में भी खुले सिनेमा हॉल
जम्मू-कश्मीर में पहले सिनेमा हॉल जम्मू और उधमपुर जिले तक ही समिति थे। वर्ष 2019 से वर्तमान तक 30 से अधिक सिनेमा हॉल खुले हैं। कश्मीर संभाग के बांदीपोरा, पुलवामा, शोपियां, श्रीनगर, किश्तवाड़ जैसे जिलों में सिनेमा हॉल खुले हैं।