स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और अफगनिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच नोएडा में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला इकलौता टेस्ट मैच है। ये स्टेडियम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड है। बीसीसीआई ने इस मैदान को अफगानिस्तान को दिया है।
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें टेस्ट मैच में पहली बार टक्कर हो रही हैं। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया। अफगानिस्तान ने जिसने विगत ही में टी 20 वर्ल्ड कप-2024 में न्यूजीलैंड को हरा दिया था । अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट की दुनिया में लगातार आगे बढ़ रही है और इसलिए इस मैच को लेकर फैंस में भी उत्साह है।