संवाददाता, नई दिल्ली। मानवरहित युद्ध के बढ़ते चलन के बीच रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना की मानवरहित जलमग्न पोतों (अंडरवाटर वेसल) के निर्माण की 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की योजना को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय में हाल में हुई उच्चस्तरीय बैठक में 100 टन के इन पोतों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई।
Indian Navy पाकिस्तान और चीन की पनडुब्बियों की अब खैर नहीं है। भारत मानवरहित जलमग्न पनडुब्बी का निर्माण करेगा। इन पोतों से पनडुब्बी और जहाजों पर हमला किया जा सकेगा। योजना पर 2500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। पोत का इस्तेमाल बारूदी सुरंगों को बिछाने में भी किया जा सकता है। नौसेना आने वाले महीनों में निविदाएं जारी करेगी।