नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : फेमस कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट (Laughter Chefs Unlimited Entertainment) चंद महीनों में ही ऑडियंस का फेवरेट शो बन गया है। टीवी सेलिब्रिटीज भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो में खाने के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाते हैं। सबसे ज्यादा जो जोड़ी पसंद की जाती है, वो है निया शर्मा और सुदेश लहरी की सुदेश लहरी से 22 वर्ष छोटी हैं निया शर्मा।
निया शर्मा और सुदेश लहरी लाफ्टर शेफ की जान हैं। उनकी खट्टी-मीठी बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आती है। 55वर्ष के सुदेश लहरी कई बार निया शर्मा के साथ फ्लर्ट करते हुए भी शो में नजर आते हैं। अब सुदेश ने तो निया को प्रपोज ही कर दिया।