बेरूत. वर्ल्ड डेस्क : गाजा युद्ध की लड़ाई लड़ रहे पश्चिम एशिया के एक और मोर्चे पर लड़ाई तेज हो गयी है। लेबनान समर्थक हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच लड़ाई चरम पर है। दोनों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनियों को दरकिनार कर एक दूसरे की सीमा पर हमला तेज कर दिया है। इसी क्रम में, मंगलवार को लेबनान समर्थक समूह को तब बड़ा झटका लगा, जब इस्राइली हवाई हमले में उसका शीर्ष कमांडर इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी मारा गया। हिजबुल्ला ने पुष्टि की है कि इस्राइल के बेरूत पर हवाई हमले में कुबैसी की जान चली गई।
बेरूत पर इस्राइल का तीसरा हमला
यह हमला बहु मंजिला भवन की तीन मंजिलों पर किया गया था। यह एक हफ्ते से भी कम समय में बेरूत में इस्राइल का तीसरा हमला है। वहीं, इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष और तेज होने के बाद से कुबैसी समूह का पहला सदस्य है, जिसे मृत घोषित किया गया है।
इस्राइल ने पहले ही किया था दावा
इस्राइल की सेना ने दावा किया था कि उसने बेरूत पर हमले में हिजबुल्ला के मिसाइल और रॉकेट इकाई के एक शीर्ष कमांडर को मार दिया है। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक बेरूत के दहियाह उपनगर में हुए हमले का लक्ष्य हिजबुल्ला के रॉकेट और मिसाइल डिवीजन का प्रमुख इब्राहिम कुबैसी था। इस्राइल रक्षा बलों ने बोला था कि हमले में इब्राहिम कुबैसी अन्य शीर्ष कमांडरों के साथ मारा गया।
1980 में हिजबुल्ला में सम्मिलित हुआ था कुबैसी
आईडीएफ के अनुसार, इब्राहिम कुबैसी ने हिजबुल्ला की कई रॉकेट और मिसाइल इकाइयों की कमान संभाली थी, जिसमें इसकी सटीक-निर्देशित मिसाइल इकाई भी शामिल थी। सेना ने बताया कि इब्राहिम कुबैसी 1980 के दशक में हिजबुल्ला में शामिल हुआ था और उसने कई अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाए निभाई थीं, जिसमें हिजबुल्ला के संचालन प्रभाग में एक वरिष्ठ पद और बद्र क्षेत्रीय प्रभाग का प्रमुख शामिल था।
इस्राइल ने बोला था कि कुबैसी लेबनान समर्थक समूह हिजबुल्ला की रॉकेट और मिसाइल इकाई के साथ एक शीर्ष कमांडर था। इस्राइल सेना के अधिकारियों ने बोला कि कुबैसी इस्राइल की ओर हमले करने के लिए जिम्मेदार था और उसने वर्ष 2000 में हुए हमले की योजना बनाई थी, जिसमें तीन इस्राइल के सैनिकों का अपहरण किया गया था। अब हमले में उसे मार गिराया है।