काहिरा, रॉयटर्स । Israel Hamas War। एक ओर जहां इजरायली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ लगातार हमले कर रही है। वहीं, दूसरी ओर गाज़ा में भी हमास के खिलाफ युद्ध जारी है। रविवार भोर गाजा मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में लगभग 18 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। इस सन्दर्भ में फलस्तीन अस्पताल ने जानकारी दी।
युद्ध की प्रथम वर्षगांठ मनाने के लिए जमा हुए थे लोग
यह हमला मध्य गाजा पट्टी के दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के निकट मौजूद मस्जिद पर हुआ। यह हमला उस समय हुआ जब लोग फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल के साथ युद्ध की प्रथम वर्षगांठ मनाने के लिए जमा हुए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक गाजा पर इजरायल के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
जैसा की ज्ञात है कि 7 अक्टूबर की रात को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमे 1200 लोग मारे गए थे। वहीं, 250 लोगों को बंधक बनाया था। इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। युद्ध में अब तक 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।