दमिश्क, एजेंसी : मध्यू पूर्व में इस्राइल लेबनान और ईरान के बीच जारी संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच भारी गोलीबारी जारी रही। इस्राइली सुरक्षा बलों ने लेबनान में अपने जमीनी सैन्य हमले का विस्तार के संकेत दिए हैं। इसी बीच इस्राइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हवाई हमला किया है। जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
सीरियाई सरकारी मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दमिश्क की एक आवासीय भवन पर इस्राइली सेना की ओर से हवाई हमला किया गया है। इस हमले में कम से कम सात लोग के मारे जाने और 11 लोग घायल होने की सूचना है। इस रीजन में जारी जंग के चलते इस्राइल-लेबनान सीमा पर हजारों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मंगलवार को इस्राइली सेना ने कहा था कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में ऑपरेशन की शुरुआत करेगी। सेना ने लेबनान के नागरिको को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है।
इससे पूर्व इस्राइल ने सोमवार को एक घंटे के अंदर दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के 120 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था। इन हमलों में 50 हिजबुल्ला लड़ाकों के मारे जाने की सूचना है। लेबनान की सरकारी मीडिया के अनुसार, इस हमले में 10 फायर फाइटर्स (दमकलकर्मी) की मौत हो गई।