यरुशलम, एपी : इजरायली सेना की कार्रवाई में मारा गया हमास प्रमुख याह्या सिनवार गाजा के खान यूनिस के शरणार्थी शिविर में 1962 में पैदा हुआ था। वह बचपन से स्वतंत्र फिलस्तीन की स्थापना के आंदोलन से जुड़ गया था और इजरायली नागरिकों के प्रति बेहद हिंसक रुख रखने के कारण उसे खान यूनिस का कसाई कहा जाता था।
इजरायली कैद में सिनवार को ब्रेन कैंसर हुआ
1990 से कुछ पहले इजरायल ने जब उसे गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि वह 12 इजरायली नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। बाद में दो इजरायली सैनिकों की हत्या के लिए उसे चार उम्रकैदों की सजा सुनाई गई। 2008 में इजरायली कैद में सिनवार को ब्रेन कैंसर हुआ लेकिन इलाज से वह ठीक हो गया।