बंगलुरू, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छी लय में दिख रहे थे और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक रहा। हालांकि, पचासा लगाने के बाद रोहित अजीब तरीके से आउट हुए और उनकी पारी का अंत निराशाजनक तरीके से हुआ। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए थे और 356 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी।
यशस्वी-रोहित की शानदार साझेदारी
भारतीय बल्लेबाजी क्रम पहली पारी में पूरी तरह विफल रहा था, लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे रोहित ने एक बार फिर तेजी से खेलना शुरू किया। यशस्वी और रोहित ने इस तरह पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े और टीम को ठोस शुरुआत दी। हालांकि, स्पिनर एजाज पटेल ने यशस्वी को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। एजाज पटेल ने यशस्वी जायसवाल को विकेटकीपर ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। वह 52 गेंद में छह चौके की मदद से 35 रन बना सके।
अर्धशतक बनाने के बाद रोहित ने गंवाया विकेट
भारत को 95 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। अच्छी लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा अपना विकेट गवा बैठे। दरअसल, भारत की दूसरी पारी के 22वें ओवर में एजाज पटेल की गेंद पर रोहित ने डिफेंस किया। हालांकि, गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगकर पीछे की तरफ गई और विकेट से टकरा गई। रोहित ने कोई रिएक्ट नहीं किया, न ही गेंद को विकेट पर जाने से रोक पाए। इस तरह आउट होने के बाद रोहित काफी निराश दिखे।
उन्होंने 63 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनो की पारी खेली। रोहित जिस लय में दिख रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वह भारत को मुश्किल से बाहर निकालने में सफल रहेंगे, लेकिन रोहित का विकेट गंवाना भारत के लिए भारी पड़ सकता है क्योंकि टीम को मैच में बने रहने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है।