मऊ, संवाददाता : शनिवार को मऊ जनपद के न्याय पंचायत सोनिसा के महासो गाँव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें न्याय पंचायत के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना और उनमें टीम भावना का विकास करना था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रानीपुर सुनील कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान महासो राजनाथ यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को खेल की महत्वता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। यह बच्चों को अनुशासन और नेतृत्व के गुण सिखाने का महत्वपूर्ण माध्यम है।” प्रतियोगिता में सामूहिक पीटी, कबड्डी, खो-खो, दौड़, वॉलीबॉल जैसे 15 से 16 खेलों का आयोजन हुआ।
प्रथम और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ ही प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुराली राम, प्रमोद राय,जंग बहादुर राम,अभय राय, जयप्रकाश यादव,धर्मेंद्र राय,विश्वजीत राय,मनोज मल्होत्रा,मंजू यादव,ज्योति गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में अन्य शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आयोजन समिति के सदस्यों और स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।