नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : Rohit Bal Passed Away : फैशन डिजाइनिंग को मनोरंजन जगत का एक अहम हिस्सा माना जाता है। अब इस हुनरबाज फील्ड से मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल के देहांत की दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। उनके देहांत की सूचना से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है और हर कोई इस संबंध में जानकारी ले रहा है।
कहा जा रहा है कि लंबे समय से वह दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। विगत ही में तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता हॉस्पिटल के आइसीयू में एडमिट किया गया था, लेकिन वहां रोहित बल अपनी जिंदगी हार बैठे।
नहीं रहे रोहित बल
दरअसल रोहित बल को भारत के दिग्गज फैशन डिजाइनर्स में गिनती होती थी । 8 मई 1961 को रोहित का जन्म कश्मीरी पंडित फैमिली में हुआ था। श्रीनगर से अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद रोहित अपने परिवार के साथ दिल्ली में आकर सैटल हो गए थे। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी NIFT से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी।
बतौर पेशेवर फैशन डिजाइनर रोहित बल ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में अपने कलेक्शन इंटीपेंटली को लॉन्च कर की थी। समय बीतने साथ-साथ रोहित फैशन की दुनिया का एक नयाब चेहरा बन गए और रातोंरात शोहरत पाकर उन्हें हर कोई जानना लगा था। बता दें कि रोहित के देहांत की सूचना फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया यानी FDCI की तरफ से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी गई है।