ढाका, एपी : हजारों अल्पसंख्यक हिंदुओं ने शुक्रवार को हमलों और उत्पीड़न के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने रैली निकालकर अंतरिम सरकार से रक्षा की अपील की और कहा कि हिंदू समुदाय के नेताओं के खिलाफ देशद्रोह के मामले हटाए जाएं। 19 हिंदू नेताओं के खिलाफ बुधवार को राजद्रोह का आरोप दर्ज किए जाने के बाद चट्टोग्राम में प्रदर्शन आयोजित किया गया था।
शनिवार को ढाका में एक और हिंदू रैली की योजना है। लगभग 30,000 हिंदुओं ने दक्षिणपूर्वी शहर चट्टोग्राम के एक प्रमुख चौराहे पर प्रदर्शन किया। देश में अन्य जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन हुए। देश के प्रभावशाली अल्पसंख्यक समूह बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई यूनिटी काउंसिल ने कहा है कि चार अगस्त से अब तक हिंदुओं पर 2,000 से अधिक हमले हो चुके हैं।
शेख हसीना की पार्टी के सहयोगी दल के दफ्तर में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के सहयोगी दल के ढाका स्थित केंद्रीय कार्यालय में गुरुवार रात आग लगा दी गई। हमले में जातीय पार्टी का कार्यालय आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। हुसैन मुहम्मद इरशाद द्वारा स्थापित जातीय पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग के नेतृत्व वाले ग्रैंड अलायंस का हिस्सा थी।
वहीं, राजनीतिक गोनो औधिकार परिषद के नेता शकीलुज्जमां ने कहा कि हमारा जुलूस जातीय पार्टी कार्यालय के बाहर से गुजर रहा था, तभी उसके कार्यालय की छत से उनपर ईंटें फेंकी गईं। उन्होंने खुद ही अपने कार्यालय में आग लगा दी और फरार हो गए। इसे लेकर जातीय पार्टी की ओर से अबतक कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
[6:55 am, 2/11/2024] bhaiya: 2