IPL 2025 Auction : सउदी अरब के जेद्दा में होगा मेगा ऑक्‍शन

SPORTS-NEWS

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्‍शन को लेकर मंगलवार को बड़ी अपडेट सामने आई है। 24 और 25 नबवंर को सउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्‍शन होगा। नीलामी के लिए 1574 प्‍लेयर्स ने रजिस्‍ट्रेशन किया है।

इनमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी सम्मिलित हैं। साथ ही 320 कैप्‍ड, 1,224 अनकैप्‍ड और 30 एसोसिएट नेशन से हैं। मेगा ऑक्‍शन में अधिकतम 204 खिलाड़ियो की किस्‍मत चमकेगी। मेगा ऑक्‍शन के लिए बेन स्‍टोक्‍स ने रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया है। साथ ही दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ऑक्‍शन के मैदान में नजर आएंगे।

पंत का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स के कप्‍तान ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जाइंट्स के केएल राहुल और कोलकाता नाइट राइडर्स के श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया गया। आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को राजस्‍थान रॉयल्‍य ने रिलीज कर दिया था। इन सभी प्‍लेयर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद से ही क्रिकेट से दूर मोहम्‍मद शमी को गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया था। शमी का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये है।

इन भारतीय खिलाड़ियो का बेस प्राइस 2 करोड़
2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी , दीपक चाहर,खलील अहमद वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं। पिछली नीलामी में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ और सरफराज खान ने 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन कराया है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World