Cooch Behar Trophy : सुमन कुमार ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास

SUMAN-KUMAR

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : बिहार के सुमन कुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में एक ही पारी में 10 विकेट और हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए। सुमन कुमार ने पटना में राजस्थान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। सुमन कुमार बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं।

सुमन कुमार ने 1.57 की इकॉनमी रेट से 33.5 ओवर में 20 मेडन और 53 रन खर्च कर 10 विकेट झटक लिए। पारी के 36वें ओवर में अनस और मोहित भगनानी, और सचिन शर्मा को आउट करके उन्होंने हैट्रिक पूरी की। सुमन कुमार के प्रदर्शन ने यह तय किया कि वह पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में बिहार को मजबूत स्थिति में पहुंचाएं।मैच बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन बिहार को पहली पारी में बढ़त लेने के बाद तीन अंक मिले। दूसरी ओर, राजस्थान को केवल एक अंक मिला।

बिहार की तरफ से लगे दो दोहरे शतक

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम ने दीपेश गुप्ता और पृथ्वी राज के दोहरे शतकों की बदौलत 143.4 ओवर में 467 रन बनाए। दीपेश 381 गेंद पर 28 चौकों की मदद से 183 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद, सुमन कुमार ने विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए बिहार को 285 रनों की बड़ी बढ़त दिलाई। राजस्थान की पहली पारी 187 रन पर ढेर हो गई।

23 विकेट ले चुके हैं सुमन कुमार

राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में वापसी करते हुए पार्थ यादव के 441 गेंद पर नाबाद 200 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 410 रन बनाए। जहां तक ​​सुमन की बात है, तो उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में चार मैचों में 1.91 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं। बिहार का अगला मुकाबला 6 दिसंबर को औरंगाबाद के चौधरी संभाजीनगर मैदान पर महाराष्ट्र से होगा। बिहार फिलहाल एलीट ग्रुप ई में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान शीर्ष पर मौजूद महाराष्ट्र से नीचे दूसरे स्थान पर है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World