Kanpur : दोहरी लाइन बिछाने लायक बनेगा अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड ट्रैक

KANPUR-NEWS

कानपुर, संवाददाता : अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड ट्रैक दोहरी लाइन बिछाने लायक बनाया जाएगा। पहले एक लाइन ही बिछाई जाएगी, जिस पर 160 किमी की रफ्तार से भी ट्रेनें चल सकेंगी। वहीं, जरूरत पर दूसरी लाइन बिछाई जाएगी।

कानपुर में अनवरगंज और मंधना स्टेशन के बीच प्रस्तावित एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का बुनियादी ढांचा दोहरी लाइन को बिछाने लायक बनेगा। पहले सिंगल ट्रैक के लिए ही इसे बनाने का प्रस्ताव था। शुरुआत में उच्च क्षमता वाली एक ही लाइन बिछाई जाएगी, जिस पर 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ं सकेंगी। हालांकि शुरुआत में इस पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ही ट्रेनें चलाने की योजना है। ट्रेनों की गति और सुरक्षा को देखते हुए करीब 15 किलोमीटर के प्रस्तावित इस ट्रैक के घुमाव को कम किया जाएगा।

ट्रैक का निर्माण नई तकनीक से किया जाएगा

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक का निर्माण नई तकनीक से किया जाएगा और ऊंचाई 10 मीटर होगी। इस पर विद्युतीकरण के लिए बिजली के खंभे दोनों तरफ लगाए जा सकते हैं, जिससे भविष्य में अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों के संचालन में किसी तरह की कोई कठिनाई न आए। पिलर निर्माण से पहले मौजूदा ट्रैक हटाया जाएगा। इसके चलते इस रूट पर ट्रेनों का संचालन करीब दो वर्ष तक बंद रहेगा। नए ट्रैक पर ट्रेनें कितनी गति से चलेंगी, अंतिम रूप से इसका निर्धारण कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) की टीम के निरीक्षण के बाद होगा।

विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
एलिवेटेड ट्रैक जरीब चौकी क्रॉसिंग से पहले शुरू होगा और मंधना स्टेशन से पहले समाप्त हो जाएगा। इसकी वजह से अनवरगंज कासगंज रूट पर जीटी रोड के समानांतर बनीं 15 रेलवे क्रॉसिंग समाप्त हो जाएंगी। ट्रैक के लिए भूमि का चिह्नांकन हो चुका है। रेलवे, जिला प्रशासन, नगर निगम, केडीए, पीडब्ल्यूडी, आवास विकास, केस्को, एनएचएआई समेत अन्य विभागों ने दो दिन पूर्व ट्रैक का संयुक्त निरीक्षण किया था। ट्रैक के पिलर और गर्डर के रास्ते में आने वाले नाले, पुलिया, भूमिगत केबल, गैस, पानी, सीवर लाइन शिफ्ट और बगिया क्रॉसिंग समेत अन्य जगहों पर हाईटेंशन लाइनें हटाई जाएंगी। सभी विभागों को ट्रैक निर्माण की जरूरत के मुताबिक जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

अत्याधुनिक बनेगा नया स्टेशन
सीएसजेएमयू के पास प्रस्तावित नया स्टेशन एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला होगा। एस्केलेटर, लिफ्ट के साथ यात्रियों को स्टेशन के बाहर ठहरने की बेहतर व्यवस्था रहेगी। इस तरीके से स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ने की संभावना कम हो जाएगी। रेलवे की ओर से रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन को समाप्त किया जाएगा। नए स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव होगा। नया स्टेशन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनेगा।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World