लखनऊ, शिव सिंह : लखनऊ नव क्रांति सामाजिक समिति द्वारा रायबरेली रोड लखनऊ में स्थित डॉक्टर अंबेडकर लॉ कॉलेज में बाबू जग जीवन राम फाउंडेशन के सहयोग से नव क्रांति सामाजिक समिति द्वारा महान संत ज्योतिबा राव फुले की परि निर्माण दिवस पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रूप में विधायक आशीष सिंह आशू ने प्रतिभाग़ किया। विधायक आशु ने फूले साहब की जीवन वृतांत पर चर्चा की समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव श्री अमरेंद्र कुमार ने कहा कि महात्मा फुले ने अपना जीवन शोषित वंचितों के लिए लगा दिया।

अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अवनीत कुमार ने किया अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर कुमार ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए, जिससे समाज को महापुरुषों के कृतित्व के बारे में जानकारी होती रहे, जिसमें विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने के अलावा सामाजिक प्रतिभूतियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र -छात्राओं ने महात्मा फूले साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में मीणा कृष्णा पांडे, नरेंद्र शुक्ला,महक वर्मा,प्रिया शर्मा,अंशिका गुप्ता,सुदेश कुमार,सुजीत कुमार,राहुल यादव,अनुराग शर्मा, अनुज उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।