नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : मनोज बाजपेयी अभिनीत और राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित 1998 की कल्ट क्लासिक ‘सत्या’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने के बढ़ते चलन के बीच यह कदम उठाया गया है। वहीं, इस बात की जानकारी खुद राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट कर दी है।
सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देगी ‘सत्या’
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनाई गई गैंगस्टर ड्रामा ‘सत्या’ 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी। मनोज बाजपेयी, जे.डी. चक्रवर्ती,सौरभ शुक्ला, उर्मिला मातोंडकर और आदित्य श्रीवास्तव अभिनीत यह फिल्म मूल रूप से 1998 में रिलीज की गई थी।
गैंगस्टर फिल्मों में सेट किया है बेंचमार्क
‘सत्या’ को गैंगस्टर फिल्मों में एक बेंचमार्क कहा जाता है। फिल्म की कहानी सौरभ शुक्ला और अनुराग कश्यप ने लिखी है और इसमें मनोज बाजपेयी की भीकू म्हात्रे के रूप में पहली ब्रेकआउट भूमिका है। फिल्म में विशाल भारद्वाज का संगीत और गुलजार के गीत हैं, जिसमें ‘सपनों में मिलती है’ और ‘गोली मार भेजे में’ जैसे कुछ यादगार गाने शामिल हैं।
मनोज बाजपेयी ने जताई थी इच्छा
बाजपेयी ने ‘शोले’ की री-रिलीज पर खुशी जताते हुए एक इच्छा जाहिर की थी जो अब पूरी हो गई है। अभिनेता ने कहा था, ‘मैंने सुना है कि शोले भी फिर से रिलीज हो रही है, और इससे सिनेमाघरों में जाने और उन यादों को ताजा करने में दर्शकों की रुचि को फिर से जगाने में काफी मदद मिलेगी। यह एक शानदार पहल है। व्यक्तिगत रूप से, मैं स्वार्थी रूप से आशा करता हूं कि एक दिन सत्या को सिनेमाघरों में भी दोबारा रिलीज किया जाएगा।’