नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : । Bollywood Celebs New Year 2025 : पूरी दुनिया साल 2025 का स्वागत बाहें फैलाकर कर रही है। ऐसे में लोगों की नजर अपने फेवरेट सितारों की न्यू ईयर पार्टीज और सेलिब्रेशन पर है। कई फिल्मी सितारे तो नए साल को खास मनाने अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर निकल गए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी कई सितारे देश से बाहर जाकर न्यू ईयर मना रहे हैं और फैंस के साथ अपने खास पलों को शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं बॉलावुड के सितारों ने कैसे मनाया अपना न्यू ईयर?
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
2025 की शुरुआत से पहले ही कपूर फैमिली पार्टी करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर न्यू ईयर का जश्न शुरू होते ही पत्नी आलिया भट्ट गले लगाते दिख रहे हैं।
नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आधी रात को ही पार्टी की फोटो और वीडियो शेयर कर दिया था। इस दौरान बेटी राहा भी अपने पिता को गले लगाते हुए नजर आती है।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की झलक साझा करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो परिवार के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं।
क्लिप में उनके पति राज कुंद्रा रॉकेट फोड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस साल का स्वागत अभिनेत्री आतिशबाजियों के साथ किया है।
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया इस साल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर ही लाइमलाइट में रही हैं। इस साल उनकी फिल्मों ने कमाल किया ही इसके साथ ही उनका गाना आज की रात जमकर हिट और वायरल हुआ। इसके अलावा पर्सनल लाइफ उनका नाम टैलेंटेड एक्टर विजय वर्मा के साथ जुड़ा।
जल्द ही कपल शादी भी कर सकता है हालांकि इस पर दोनों ने कोई बयान जारी नहीं किया है। तमन्ना भाटिया ने नए साल को अपने माता-पिता के साथ एक वीडियो कॉल के साथ वेलकम किया।
विक्की कौशल
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल में से एक माने जाते हैं। दोनों नए साल का जश्न विदेश में मना रहे हैं। एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को नए साल के लिए विश किया है। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने कैटरीना के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों सी साइड पर बैठे दिखाई दिए थे। जाहिर है कि नए साल को दोनों एक साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं।
तृप्ति डिमरी
तृप्ति डिमरी के लिए ये साल फिल्मों के लिहाज से काफी अच्छा रहा है। इस साल उनकी तीन फिल्में बॉक्स ऑफस पर रिलीज हुई जिसने उनके करियर को बूस्ट करने का काम किया। नए साल के मौके पर एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग वेकेशन का मजा उठा रही हैं। तृप्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वो फिनलैंड की बर्फबारी का मजा उठा रही हैं।