बेंगलुरु, डिजिटल डेस्क : बच्चों की शादी करने पर माता-पिता से ज्यादा खुश कोई नहीं होता। इस बीच बेंगलुरु से ऐसा मामला सामने आया है, जहां शादी के बीच में ही एक मां को अपनी बेटी की शादी कैंसिल करनी पड़ी। अब उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया, इसके पीछे की वजह आपको बताते हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, दूल्हे ने शादी के दिन अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर शराब पी थी, और लड़की वालों के साथ गलत व्यवहार किया। इस वजह से उसकी मां को उसकी शादी कैंसिल करनी पड़ी।
दूल्हे और उसके दोस्तों द्वारा नशा करके उधम मचाने की हरकत से वह काफी नाखुश होती हैं । क्योंकि नशे में धुत वे सभी लड़की के परिवार वालों से खराब व्यवहार कर रहे होते।
मां ने क्यों लिया ऐसा फैसला ?
साथ ही, शादी में भी बाधा डाल रहे होते है। जिसके कारण ही मां को अपनी बेटी की बारात को वापस भेजने का फैसला लेना पड़ता है।
वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुल्हन की मां हाथ जोड़कर दू्ल्हे और उसके परिवार से चले जाने का अनुरोध करती दिख रही है। वीडियो में वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, ‘अभी से ऐसे तेवर हैं, तो आगे अपनी बेटी के भविष्य का क्या होगा।’
लोगों ने की मां की जमकर तारीफ
अब मां की इस कदम पर सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं। कई लोगों ने महिला के फैसले की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, उसने अपनी बेटी को संभावित शराबी से बचाया।
दूसरे यूजर ने कहा, रद की गई शादी के कारण वित्तीय बोझ और सामाजिक निर्णयों पर विचार करना पड़ता है तो ऐसे में अपनी बेटी के लिए खड़े होने के लिए साहस की आवश्यकता होती है। तीसरे यूजर ने लिखा, कुछ घंटों की परेशानी और तनाव एक इंसान की जिंदगी करने से बेहतर है।