नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ कंगना रनौत ने इसे डायरेक्ट भी किया है। उनकी यह फिल्म काफी वक्त से रिलीज के इंतजार में थी। इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम घटनाओं को दिखाने की कोशिश करती है। अब मूवी के पहले दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। जिसे देख कहा जा सकता है कि कंगना रनौत की फिल्म ने शुरुआत धीमी की है।
इमरजेंसी ने पहले दिन छापे इतने करोड़
आमतौर पर देखा जाता है कि किसी भी फिल्म के रिलीज से पहले अगर उसको लेकर कोई भी छोटी या बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हो जाए तो इसका फायदा फिल्म को खूब मिलता है। हालांकि इमरजेंसी के कलेक्शन को देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकता। सैकनिल्क के मिल रहे अब तक के आंकड़ों के मुताबिक इमरजेंसी ने पहले दिन करीब 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसकी शुरुआत काफी कम रुपयों से हुई है मगर वीकेंड पर उम्मीद की जा सकती है कि ये कुछ कमाल कर के दिखाएगी।
कंगना रनौत फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म में 1975 के राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाया गया है जिस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ने देश में इमरजेंसी लगा दी थी। मूवी में एक्ट्रेस के साथ अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रोल में, श्रेयस तलपड़े युवा अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में, और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आ रहे हैं।
इमरजेंसी को लेकर लोगों में ये भी राय है कि अभिनेत्री ने इस फिल्म के जरिए इंदिरा गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा ड्रामेटिक है और शुरू से ही एक जजमेंट सेट कर देती है।
कंगना रनौत की आखिरी फिल्म
बता दें कि कंगना रनौत को इमरजेंसी से पहले फिल्म तेजस में देखा गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि इमरजेंसी आने वाले दिनों में क्या कमाल कर के दिखाती है। साथ ही मूवी की टक्कर फिल्म आजाद से देखने को मिल रही है। इस फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।