नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : विक्की कौशल एक भरोसेमंद स्टार हैं और बॉलीवुड निर्माताओं को उन पर निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। एक्टर के अंदर वो काबिलियत है कि वो किसी भी रोल में जान फूंक देते हैं। दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने की कलाह उनमें बसी हुई है। ऐसे समय में जब आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए तरस रही थी विक्की कौशल की छावा ने साबित कर दिया कि वो सिनेमा के उभरते हुए सितारे हैं जिनकी वैल्यू अभी तो कम होने वाली नहीं है।
विक्की कौशल का जादू बरकरार
14 फरवरी को रिलीज हुई छावा को बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो गया है और फिल्म लगातार कमाई के नए आंकड़े दर्ज कर रही है। फिल्म अभी भी डबल डिजिट में कमाई कर रही है और तेलुगु रिलीज के बाद से इसका कलेक्शन और भी बढ़ रहा है। जनवरी से मार्च तक रिलीज हुई फिल्मों में छावा सबसे सफर रही। एक चार्ट देखे तो इसमें कंगना रनौत की इमरजेंसी असफल रही, अजय देवगन की आजाद बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके अलावा अक्षय कुमार की स्काईफोर्स भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। छावा विक्की कौशल के करियर की भी सबसे सफल फिल्मों में से एक है।
हफ्ते के अनुसार फिल्म का कलेक्शन
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार, अक्षय खन्ना अभिनीत इस पीरियड ड्रामा ने सभी उम्मीदों को पार कर लिया है। फिल्म 500 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर चुकी है। फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ रुपये था। इसके बाद दूसरे हफ्ते फिल्म ने अपने खाते में 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते ये कलेक्शन 84.05 करोड़ पहुंच गया। फिल्म वीकेंड के साथ वीकडे पर भी कमाल कर रही है।
27वें दिन कितना रहा कलेक्शन
22वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 8.75 करोड़ की कमाई की। 23वें दिन ये कलेक्शन 16.75 करोड़, 24वें दिन 10.75 करोड़, 25वें दिन 6 करोड़, 26वें दिन 5 करोड़ और सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 27वें दिन 3.3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 534.1 करोड़ रुपये हो गया है।
इन फिल्मों को छोड़ चुकी है पीछे
गदर 2, पद्मावत, बजरंगी भाईजान, दंगल, संजू और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों को पछाड़ने के बाद,छावा शाहरुख खान की पठान को मात देने के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म इस हफ्ते ये कारनाम कर सकती है। शाह रुख खान की छावा का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 543.09 करोड़ रुपये है।