कानपुर, संवाददाता : सेंट्रल स्टेशन पर गुरुवार को होली में घर जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दिया। दरवाजों पर खड़े यात्रियों को धक्का देकर लोग अंदर हुए और गैलरी , दरवाजे व शौचालय के पास खड़े होकर यात्रा किया।
होली में घर जाने वाले यात्रियों का हुजूम सेंट्रल स्टेशन पर गुरुवार को उमड़ा। हर प्लेटफॉर्म पर भीड़ दिखी। स्पेशल ट्रेनों में भी भीड़ के कारण सीट के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार शाम चौरीचौरा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-6 पर पहुंची तो उसमें पैर रखने तक की जगह नहीं थी। दरवाजों पर खड़े यात्रियों को धक्का देकर लोग सवार हुए और गलियारा, दरवाजे व शौचालय के पास खड़े होकर सफर किया। यही हाल करीब हर ट्रेन का रहा।
लंबे रूट वाली ट्रेनों में सीट नहीं
दिल्ली-हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद व बिहार रूट की ट्रेनों में लोगों को सीट नहीं मिली। वेटिंग लिस्ट कंफर्म नहीं हुई और तत्काल में भी राहत नहीं मिली। टिकटें कंफर्म नहीं हुईं तो लोड होली स्पेशल ट्रेनों पर आ गया। इस कारण इनमें भी यात्रियों ने खड़े-खड़े सफर किया।
इन ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची
महानंदा, पटना कोटा, जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस, श्रमशक्ति, कालिंदी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट, सीमांचल, संपर्क क्रांति व गया आनंद विहार समेत करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिली। लंबी दूरी की ये ट्रेनें ही लोगों को पसंद आती हैं।
दो जोड़ी विशेष ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहरेंगी
रेल प्रशासन ने होली पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली ट्रेन 12 व 13 मार्च को चलेगी। जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली गाड़ी 14 व 15 मार्च को रवाना होगी। (04074) 13 मार्च सुबह 2.20 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी।
यहां पांच मिनट ठहरकर 02.25 बजे रवाना होगी और रात 11:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में (04073) जोगबनी से चलकर 14 मार्च की रात 23.40 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। पांच मिनट का रुकेगी। अगले दिन सुबह 8.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं, आनंद विहार से 13 मार्च को चलने वाली ट्रेन 14 मार्च को 2.20 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। 2.25 बजे चलकर रात 11:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। उधर, 15 को जोगबनी से वापसी में यह ट्रेन गोविंदुपुरी स्टेशन पर रात 23.40 बजे पहुंचेगी।