KKR vs PBKS : कोलकाता-पंजाब के बीच भिड़ंत आज

sports-news

कोलकाता, स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 95 रनों पर समेटकर पांच विकेट से मैच जीता तो बेंगलुरु ने अगले ही मैच में पंजाब को सात विकेट से हराकर मुंहतोड़ जवाब दे दिया। प्रश्न यह है कि क्या कोलकाता भी पंजाब को बेंगलुरु की तरह ’95’ का जवाब दे पाएगा? पिछले मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 111 रनों पर ऑलआउट कर दिया था लेकिन पंजाब ने बढ़िया खेलते हुए कोलकाता को 95 रनों पर समेटकर 16 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली। कोलकाता के लिए यह ‘बदला’ लेने की भी घड़ी है और खुद में ‘बदलाव’ लाने की भी।

कोलकाता ने पिछले आठ मैचों में से मात्र तीन मैच जीते

कोलकाता ने पिछले आठ मैचों में से मात्र तीन मैच जीते हैं और पांच मैचो में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा है। इसके उलट पंजाब ने इतने ही मैचों में पांच जीते और तीन हारे हैं। गत बार की चैंपियन कोलकाता के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने को अब हरेक मैच जीतना जरुरी है। अब उसके बल्लेबाजों को भी खेल दिखाना होगा और गेंदबाजों को भी और दम लगाना होगा। दोनों टीमों के बीच अबतक 34 मैच हुए हैं, जिनमें कोलकाता ने 21 तो पंजाब ने 13 जीते हैं।

ऐसी बल्लेबाजी से तो कुछ नहीं होने वाला
रिंकू सिंह-आठ मैच, 133 रन
आंद्रे रसेल-आठ मैच 55 रन
वेंकटेश अय्यर-आठ मैच, 155 रन
क्विंटन डिकाक-सात मैच, 143 रन
ये आंकड़े कोलकाता की बल्लेबाजी की दुर्दशा बयां करने को काफी हैं। यह टीम क्या सिर्फ कप्तान अजिंक्य रहाणे (आठ मैचों में 271 रन) के भरोसे रहेगी? टीम प्रबंधन निश्चित रूप से बेंच गरमा रहे खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा। रसेल की जगह उन्हीं के देश के रोवमैन पावेल को अवसर मिल सकता है। अनुभवी मनीष पांडेय को भी अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

श्रेयस का पंजाब भी है तैयार

पिछले सत्र में अपनी कप्तानी में कोलकाता को ट्रॉफी जिताने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब का नेतृत्व कर रहे हैं। वे अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर (आठ मैचों में 263 रन) हैं। आरंभिक बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने भी चमक बिखेरते हुए 254 रन बनाए हैं। पंजाब की बल्लेबाजी का दारोमदार फिलहाल इन दोनों पर है। अब तक फ्लाप रहे ग्लेन मैक्सवेल (छह मैचों में 41) से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी, जो आठ मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं। वहीं युजवेंद्र चहल ने स्पिन विभाग (आठ मैचों में नौ विकेट)को मजबूती से संभाल रखा है। चहल ने कोलकाता के विरुद्ध मैच में चार विकेट चटकाए थे। टीम प्रबंधन को तेज गेंदबाज मार्को जानसेन से भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी, जिन्होंने कोलकाता के विरुद्ध तीन विकेट लिए थे।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World