नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : SRH Captain Pat Cummins : गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर प्लेऑफ की तरफ एक मजबूत दावेदारी की। शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना पाई ।
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस मैच में मिली हार से हैदराबाद की उम्मीदों को झटका लगा है और उसका आईपीएल 2025 का सफर लगभग समाप्त हो गया है।
हैदराबाद ने अब तक 10 मैच में से केवल तीन मैच में जीत पायी है और हैदराबाद अंक तालिका पर 9वें नंबर पर है। गुजरात से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस दुखी नजर आए। कप्तान पैट कमिंस मैच के बाद स्वंय को भी हार का जिम्मेदार माना।