कानपुर, शैलेश पाल : ऑटो चला रहे म्यांमार के युवक को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने युवक और शुक्लागंज में रह रहे परिजनों से पूछताछ की।
कोतवाली पुलिस ने शहर में ऑटो चला रहे म्यांमार के युवक को बड़े चौराहे से पकड़ा है। उसके पास से कोई वैद्य पहचान पत्र नहीं मिला है। वह शुक्लागंज में रह रहा है। यहां उसके परिजन व रिश्तेदार भी हैं। पुलिस ने वहां जाकर पूछताछ की है। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान बड़ा चौराहे से एक संदिग्ध ऑटो चालक को दबोचा।
उसकी पहचान म्यांमार के साइडुय मंगडो शहर (आईकब) निवासी मो. साहिल के रूप में हुई। वह परिवार के साथ पिछले कई साल से उन्नाव के शुक्लागंज मनोहर नगर, पानी टंकी के पास झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहा है। पुलिस ने पत्नी, बहन, बहनोई, बीमार पिता, बच्चों समेत 10 लोगों से पूछताछ की। युवक के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए।
पिता का इलाज कराने आया था परिवार
मो. साहिल की पत्नी अजीदा ने बताया कि वह लोग म्यांमार के रहने वाले हैं। ससुर को 11 साल पहले फालिस मार गया था। उनके इलाज के लिए वह लोग उन्हें लेकर आठ साल पहले शुक्लागंज आए थे। उसके पति चार भाई हैं। साथ में बहन बहनोई व चार छोटे बच्चे भी हैं। कानपुर की पुलिस ने घर में रखे कागजात व एक फोन परिवार का और दूसरा फोन पड़ोस में रहने वाले युवक का ले गई है।