नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : इजरायल की सेना ने मंगलवार को एक बड़ा खतरे को टालते हुए यमन से दागी गई मिसाइल को आसमान में ही नष्ट कर दिया। दूसरी तरफ, यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल पर न सिर्फ मिसाइल बल्कि ड्रोन हमले भी किए।
हूती विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने टेलीग्राम पर कहा कि उनकी फौज ने “पैलेस्टाइन 2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल” से याफा के लोद हवाई अड्डे को निशाना बनाया।
उन्होंने कहा कि यह हमला कामयाब रहा, जिससे “लाखों यहूदी” डर के मारे बंकरों में छिप गए और हवाई अड्डे का कामकाज ठप हो गया। इजरायल ने इस मिसाइल को रोकने की पुष्टि किया , लेकिन हूती के ड्रोन हमलो के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं किया।