लखनऊ, शैलेश पाल : सरकार और पुलिस के आला अधिकारी के लाख दावे करने के बाद भी पुलिस के व्यवहार में आम जनता के प्रति कोई परिवर्तन आता दिखाई नहीं दे रहा है। आय दिन पुलिस की आम जनता के अराजकता के मामले देखने को मिलते रहते है। ताजा मामला लखनऊ के बिजनौर का है, जहाँ आराध्य डायग्नोस्टिक सेंटर इंद्रेश को इमरजेंसी में संजय रावत के घर ब्लड कलेक्शन लेने जाने के समय रास्ते में ही दरोगा ने माँ-बहन की गालियां और पीटने की धमकी दी।
मामला कुछ इस प्रकार है कि इंद्रेश का बिजनौर में आराध्य डायग्नोस्टिक सेंटर है। इंद्रेश रात में संजय रावत के घर ब्लड कलेक्शन लेने जा रहा थे जैसे ही बाजार के मोड़ पर पहुंचा मेरी नजर मोहर्रम के जुलूस पर पड़ी तो तुरंत गाड़ी मोड़ कर वापस आने लगा। जैसे ही इंद्रेश वापस आने लगा। सामने खड़े एस आई गोविंद सेंगर ने मुझे माँ बहन की गाली देने लगे और मारने की कोशिश की और कहा कि बहुत मारूंगा। इंद्रेश ने दरोगा को मरीज के बेहोश के होने के चलते ब्लड कलेक्शन की इमरजेंसी बताई लेकिन दरोगा सेंगर ने एक न सुनी। बिजनौर में दरोगा गोविंद सेंगर हमेशा विवादों में छाये रहते है। इस घटना से जनता में रोष व्याप्त है।